chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG LIQUOR SCAM | EOW ने छठवां अभियोग पत्र विशेष न्यायालय में किया पेश

 

रायपुर। 26 अगस्त 2025 को EOW और ACB ने शराब घोटाला प्रकरण में छठवां अभियोग पत्र विशेष न्यायालय रायपुर में प्रस्तुत किया। जांच में सामने आया कि एफएल-10 ए/बी लाईसेंसी व्यवस्था के तहत सिंडिकेट ने ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन को किनारे कर राजस्व में 248 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।

जांच के अनुसार, सिंडिकेट में प्रशासनिक अधिकारी अनिल टुटेजा, अरूणपति त्रिपाठी, निरंजन दास और निजी एजेंट अनवर ढेबर, विकास अग्रवाल, अरविंद सिंह शामिल थे। इनकी देखरेख में विदेशी शराब की सप्लाई पर कमीशनखोरी की गई।

तीन प्रमुख कंपनियों को लाईसेंस देकर 10% मार्जिन जोड़कर शराब बिक्री कराई गई।

कंपनियों में विजय कुमार भाटिया, संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा, अभिषेक सिंह जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे।

सिंडिकेट के चलते शासन को 248 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

ईओडब्ल्यू ने ओम साई ब्रेवरेज, नेक्सजेन पॉवर इंजिटेक, दिशिता वेंचर्स से जुड़े दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। अन्य लाईसेंसी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पत्र पृथक रूप से पेश किए जाएंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button