अन्तर्राष्ट्रीय

“मैं नहीं ये हैं असली हक़दार….” नोबेल पुरुस्कार पर इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए वे खुद उपयुक्त नहीं मानते। उनका कहना है कि कश्मीर समस्या का समाधान तलाश करने वाले व्यक्ति को यह पुरस्कार मिलना चाहिए। उनका मानना है कि इस समस्या का हल होने के बाद ही उपमहाद्वीप में शांति और मानवीय विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
पाकिस्तान के नेताओं ने कहा था कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच भारी तनाव के बीच इमरान खान ने शांति दूत बन कर भारतीय विंग कमांडर को नई दिल्ली के हवाले कर दिया था। उनके इस फैसले की पाकिस्तान में काफी तारीफ हुई थी और लोगों ने उन्हें नोबेल पुरस्कार दिए जाने की मांग की थी।
इमरान खान ने कहा कि मैं नोबेल पीस प्राइज के लिए उपयुक्त नहीं हूं। शांति का नोबेल पुरस्कार उन्हें ही दिया जाना चाहिए जो शांति और मानवता के साथ कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दे को हल कर सके। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सेक्रेटेरियेट में एक प्रस्ताव लेकर आए कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button