रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 12 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कल 10 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 10 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान वाले क्षेत्रों के प्रत्याशी शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार केवल व्यक्तिगत प्रचार एवं घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही प्रत्याशियों द्वारा मत याचना संबधी विज्ञापन मतदान समयानुसार 10 नवम्बर को दोपहर तीन बजे एवं शाम पांच बजे तक ही प्रसारित किये जा सकेंगे।
Related Articles

Naxalism in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बेचैनी बढ़ी, ऑपरेशन से घबराए, सरकार से शांति वार्ता की अपील
49 mins ago

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
15 hours ago