छत्तीसगढ़राजनीती

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का भाजपा का संकल्प

रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजधानी रायपुर में चुनावी नवा छत्तीसगढ़ संकल्प जारी किया। शाह ने कहा कि इसके पहले भाजपा ने पिछले तीन चुनावों में जो संकल्प पत्र जारी किया था उसमें किए गए संकल्पों को पूरा किया। इस बार भी जो संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं उसे पूरा करके दिखाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बार नवा छत्तीसगढ़ संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लेकर आए हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के लघु एवं सीमांत किसानों व भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। अगले 5 वर्षों में किसानों को दो लाख नये पम्प कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके पहले संकल्प पत्र समिति के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2025 के अटल दृष्टि पत्र की छाया में यह संकल्प पत्र तैयार हुआ है। इसमें छत्तीसगढ़ की ढाई करोढ़ जनता की भावनाओं को जगह दी गई है।
घोषणा पत्र के प्रमुख बिन्दु-
0 प्रदेश में छोटे बांधों का निर्माण तथा स्टाप डेम का गहरीकरण कर सिंचित क्षेत्र का रकबा 50 प्रतिशत करना
0 दलहन और तिलहन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी
0 लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 1.5 गुना
0 छत्तीसगढ़ को जैविक खेती के प्रदेश के रूप में विकसित करने हेतु तेजी से प्रयास
0 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों हेतु गुरु घासीदास एवं अमर शहीद गुंडाधुर छात्रवृत्ति योजना
0 वनोपज खरीदी बिक्री के लिए सर्व सुविधायुक्त हाट बाजारों की स्थापना
0 निराश्रित पेंशन राशि में वृद्धि
0 ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों हेतु पक्का आवास
0 नोनी सुरक्षा में दी जाने वाली राशि को दो गुना कर 2 लाख रुपये
0 कक्षा नवमीं में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को निशुल्क सायकल
0 12 वीं तक सभी छात्र छात्रों को निशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकें
0 मेधावी छात्राओं को यातायात में सुविधा देने हेतु निशुल्क स्कूटी
0 महिलाओं को व्यापार हेतु 2 लाख एवं स्व सहायता समूहों को 5 लाख तक ब्याज ऋण मुक्त
0 जिला अस्पताल बनेंगे मल्टी स्पेशलिटी, अंबिकापुर एवं जगदलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
0 युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने कौशल उन्नयन भत्ता (बेरोजगारी भत्ता)
0 200 करोड़ के उद्यमिता मास्टर फंड की स्थापना
0 हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए प्रदेश में नया विश्वविद्यालय
0 पेंशनर्स को 1 हजार रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता
0 गरीब परिवारों के लिए 5 लाख एवं अन्य परिवारों के लिए 1 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा
0 पत्रकार और फोटो पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन
0 एडोव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू
0 सभी ब्लॉक मुख्यालयों में शासकीय कर्मचारी कॉलोनी का निर्माण
0 नगरीय क्षेत्रों में स्थायी एवं नजूल पट्टों का नियमितीकरण एवं नवीनीकरण
0 पुलिस की सेवा शर्तों संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु एक विशेष व्यवस्था का निर्माण
0 रायपुर-अटल नगर-भिलाई-दुर्ग-राजनांदगांव समूह का स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकास
0 छोटे व्यापारियों के लिए 5 लाख तक का व्यापार बीमा
0 छत्तीसगढ़ का विश्व पटल पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकास
0 छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी का निर्माण
0 पूरे विश्व में बसे हुए छत्तीसगढ़िया लोगों को एक पटल पर लाने हेतु माइक्रो ब्लोगिंग साइट

Related Articles

Back to top button