सेल्फी लेने के दौरान रोपवे कर्मचारी खाई में गिरा
राजनांदगांव, 17 फरवरी। सेल्फी लेने के दौरान रोपवे कर्मचारी के खाई में गिरने से गंभीर चोटें आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे मां बम्लेश्वरी ऊपर मंदिर पहाड़ी में एक रोपवे कर्मचारी सेल्फी लेते ऊपर मंदिर की खाई में जा गिरा, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड कोलकाता ने बधियाटोला के 24 वर्षीय युवक नितेश को ऊपर में रोपवे की पैसेंजर ट्रॉली की लॉक खोलने के लिए काम पर रखा था। बुधवार को वह रोपवे प्लेटफार्म के आखिरी छोर में ऊपर से सेल्फी लेने लगा, तभी उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नीचे खाई में गिर गया। नितेश की चीख सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
नितेश को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। वहीं मंदिर अस्पताल के एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति को देखते रायपुर रिफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नितेश के गिरने से उसके मुंह व नाक से काफी खून निकल रहा था और शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी थी।