बिलासपुर-कटनी ट्रेन झटके से रुकी, टूटकर बोगी पर गिरा OHE तार, यात्री सहमे
मगंलवार को आज बिलासपुर कटनी रूट पर बड़ा हादसा हो गया। अचानक ट्रेन के ऊपर से ओएचई तार टूट कर गिर और तेज चिंगारी निकली और ट्रेन रुक गई। जिसको देखकर लोग डर गए। चिंगारी इतनी तेज थी कि यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक-एक करके ट्रैन से सभी यात्री नीचे उतर गए और पूरी ट्रैन खाली हो गई।
दरअसल, बिलासपुर से कटनी जा रही मेमू अनूपपुर से छुटकार शहडोल की ओर जा रही थी कि अचानक अमलाई स्टेशन के पहले संजयनगर के पास ट्रैन अचानक रुक गई और ट्रेन की एक बोगी के ऊपर से तेज चिंगारी उठने लगी। चिंगारी उठते देख ट्रैन में बैठे सभी यात्री एक-एक करके ट्रैन से नीचे उतर गए। यात्रियों के आंखों में दहशत का अंदाजा इसी तरह से लगाया जा सकता है कि कुछ ही मिनटों में सैकड़ो यात्रियों से भरी पूरी ट्रैन खाली हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम जांच कर रही है। ट्रेन अमलाई स्टेशन से कुछ दूर पहले ही पिछले ही खड़ी है। फिलहाल इस हादसे से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है।