CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी की तपिश, सुकमा-बस्तर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच...
09, June, 2025 | CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक ओर राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में पारा 43 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर सुकमा, बस्तर और आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी है। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव हो रहा है, जिससे हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।
तीन दिन तक और चढ़ेगा तापमान, फिर मिलेगी राहत
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 8 जून से 10 जून के बीच छत्तीसगढ़ के मध्य और दक्षिणी इलाकों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इस दौरान तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है और बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
बीते 24 घंटे: कहीं लू तो कहीं बूंदाबांदी
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम ने दो अलग-अलग रूप दिखाए। एक तरफ राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो दूसरी ओर दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्षा के आंकड़ों की बात करें तो तोकापाल में 4 सेमी, दरभा और कटेकल्याण में 2 सेमी, जबकि जशपुरनगर और देवभोग में 1 सेमी वर्षा हुई।
सिनॉप्टिक सिस्टम: मानसून की चाल और वर्तमान स्थिति
वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड द्वीप और बालुरघाट से होकर गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य क्षेत्र में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके अलावा दो पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हैं, जिनमें एक 54 डिग्री पूर्वी देशांतर और 25 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है, जबकि दूसरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में स्थित है।
9 जून को गरज-चमक और अंधड़ का पूर्वानुमान
9 जून को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और छींटों की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
10 जून के बाद बदलेगा मौसम, तेज हवाएं और बारिश का दौर शुरू
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 जून के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं फिलहाल कमजोर बनी हुई हैं, जिससे गर्मी से राहत अभी कुछ दिन और दूर है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में विशेष चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने, तेज हवा चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट पर नजर रखें और अनावश्यक रूप से दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचें। गर्मी से राहत भले ही कुछ दिनों बाद मिले, लेकिन फिलहाल गर्म हवाएं और उच्च तापमान से सतर्क रहना जरूरी है।



