छत्तीसगढ़

CG Weather Update: रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिन तक बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, वहीं मध्य...

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर वज्रपात और अंधड़ की स्थिति भी बन सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में अगले 5 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है, जबकि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तीन दिन बाद बारिश की गति और तीव्रता बढ़ने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में बारिश और तापमान का हाल

पिछले 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रिकॉर्ड किया गया।

इन जगहों पर हुई सबसे ज्यादा बारिश:

प्रतापपुर में 9 मिमी, दर्री में 7 मिमी, प्रेमनगर और बेलगहना में 6-6 मिमी, कुसमी, राजिम, सूरजपुर, दौरा कोचली और बलरामपुर में 5-5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिहारपुर, जशपुरनगर, औंधी, केल्हारी, पेंड्रा, सुकमा, बैकुंठपुर, भैयाथान, बीजापुर, अंबिकापुर सहित कई इलाकों में 1 से 4 मिमी बारिश हुई।

क्या कहता है मौसम विभाग का विश्लेषण?

सिनॉप्टिक सिस्टम के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से एक पूर्व-पश्चिम दिशा में द्रोणिका रेखा बन रही है, जो पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली है। यह प्रणाली समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।

इसके अलावा, मौसम विभाग का कहना है कि 29 जून के आसपास बंगाल की खाड़ी और उससे सटे बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल क्षेत्र में एक नया चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश और तेज हो सकती है।

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी रायपुर में आकाश आमतौर पर मेघाच्छादित रह सकता है। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम 25 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

वैज्ञानिक की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के अनुसार, आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश, वज्रपात और तेज अंधड़ की संभावना भी बनी हुई है। खासतौर पर मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर देखा जा सकता है।

अलर्ट में रहें, सुरक्षित रहें

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली चमकने या तेज हवाओं के समय खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित जगहों पर शरण लें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को देखते हुए फसल संबंधी कार्यों को सावधानी से करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button