Uncategorizedछत्तीसगढ़

Raipur Airport पर ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम की शुरुआत, अब फास्टैग से होगा सीधे भुगतान

Raipur Airport: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था को अब पूरी तरह से ऑटोमेटेड कर दिया गया है। शुक्रवार रात से यह नई...

रायपुर। Raipur Airport: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्किंग व्यवस्था को अब पूरी तरह से ऑटोमेटेड कर दिया गया है। शुक्रवार रात से यह नई प्रणाली औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। इस सिस्टम के तहत अब वाहन चालकों को पार्किंग में प्रवेश के समय स्वचालित पर्ची मिलेगी, जिसमें वाहन नंबर और प्रवेश का समय पहले से अंकित होगा। पर्ची निकलते ही बैरियर अपने आप खुल जाएगा, जिससे वाहन पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश कर सकेगा।

मानवीय हस्तक्षेप हुआ खत्म, विवादों पर भी लगेगी लगाम

एयरपोर्ट पार्किंग की इस नई तकनीक आधारित व्यवस्था में अब किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा। यानी न तो पर्ची काटने की जरूरत है और न ही शुल्क को लेकर किसी कर्मी से बात करनी होगी। इससे उन विवादों पर भी रोक लगेगी, जो अक्सर पार्किंग शुल्क को लेकर सामने आते रहे हैं।

फास्टैग से होगा सीधा भुगतान

पार्किंग से निकलते समय एग्जिट पॉइंट पर फास्टैग सिस्टम के जरिए ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाएगा। वाहन जैसे ही बाहर निकलेगा, तयशुदा समय और दर के आधार पर फास्टैग से शुल्क स्वचालित रूप से कट जाएगा। इससे यात्रियों और वाहन चालकों को किसी कतार या कैश ट्रांजेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी।

पार्किंग दरों में कोई बदलाव नहीं

इस नई व्यवस्था के लागू होने के बावजूद पार्किंग शुल्क की दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ड्रॉप और पिकअप के लिए निर्धारित समय के भीतर वाहन निकालने पर न्यूनतम या कोई शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन तय सीमा से अधिक समय के लिए वाहन खड़े होने पर निर्धारित दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।

यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा

विमानपत्तन निदेशक की ओर से शुरू की गई इस नई व्यवस्था से यात्रियों को तेज और पारदर्शी पार्किंग अनुभव मिलेगा। ड्रॉप और पिकअप की प्रक्रिया अब ज्यादा सुविधाजनक और समय की बचत करने वाली होगी।

आने वाले समय में और सुविधाएं जोड़ने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में रायपुर एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले और मोबाइल एप आधारित पार्किंग स्लॉट जानकारी जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा सकती हैं, जिससे यात्रियों को पहले से पता चल सके कि पार्किंग में जगह उपलब्ध है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button