Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, सेना के 13 जवान शहीद, 10 घायल; 19 नागरिक भी जख्मी
Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक घातक आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिक शहीद हो गए और 10 अन्य गंभीर रूप...

Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक घातक आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिक शहीद हो गए और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में 19 आम नागरिक भी चोटिल हुए हैं। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुई।
एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सैन्य काफिले में घुसा दिया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट से आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि धमाके के कारण दो घरों की छतें गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए।
टीटीपी पर शक, तनावपूर्ण इलाके में बढ़ा आतंक
अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, उत्तरी वजीरिस्तान पाकिस्तान के सबसे तनावपूर्ण इलाकों में से एक है, जहां अक्सर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले होते रहते हैं।
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़े आतंकी हमले
पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों में तेजी देखी गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में। यह नवीनतम बड़ा हमला पाकिस्तान की सुरक्षा चिंताओं को और बढ़ा रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने टीटीपी से संबंध रखने वाले 10 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था। यह कार्रवाई दक्षिणी वजीरिस्तान में जंडोला चेकपोस्ट के पास फ्रंटियर कोर के शिविर पर हुए एक आत्मघाती हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में की गई थी।
पाकिस्तानी सेना पर पिछले हमलों का ब्यौरा
पिछले एक साल में पाकिस्तानी सेना पर कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं:
- दिसंबर 2024: अफगानिस्तान सीमा के पास एक हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 8 घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी।
- जनवरी: बलूच लिबरेशन आर्मी ने केच में 35 हमले किए, जिसमें 94 सैनिकों की मौत का दावा किया गया था।
- जून: ग्वादर के सयाबद में बलोच आर्मी ने हमला किया था, जिसमें 16 सैनिकों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।