CG Police Transfer: रायपुर जिले में SI और ASI के बड़े पैमाने पर तबादले, 77 अधिकारियों की सूची जारी
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सब...
रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) स्तर के 77 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी माने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तबादला सूची में शामिल कई अधिकारी लंबे समय से एक ही थाना या यूनिट में पदस्थ थे, जिन्हें अब अन्य स्थानों पर भेजा गया है। इससे थानों में कार्यक्षमता और पारदर्शिता को बढ़ाने की कोशिश की गई है।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें तबादला आदेश में शामिल अधिकारियों की सूची और नई पदस्थापनाएं:






