Pakistan Flood Tragedy: पिकनिक मना रहा था परिवार, सेल्फी के दौरान आई तेज बाढ़, 9 की मौत, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने
Pakistan Flood Tragedy: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पिकनिक पर गया परिवार उस वक्त दर्दनाक हादसे...

Pakistan Flood Tragedy: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पिकनिक पर गया परिवार उस वक्त दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जब स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तेज बहाव में फंसते और बहते नजर आ रहे हैं।
पिकनिक के दौरान आया तूफान
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब परिवार नदी किनारे नाश्ता कर रहा था और बच्चे पानी में खेलते हुए सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक तेज बाढ़ आ गई और देखते ही देखते 9 लोग उसकी चपेट में आ गए।
बच्चों की मस्ती बनी मातम
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बच्चे पानी के करीब सेल्फी ले रहे थे, तभी बाढ़ का पानी तेजी से आया और किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। कुछ लोग समय रहते बच निकले, लेकिन बाकी बह गए।
32 लोगों की मौत पूरे पाकिस्तान में
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, पिछले 36 घंटों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण देशभर में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। अकेले खैबर पख्तूनख्वा में 19 मौतें दर्ज की गई हैं।
राहत और बचाव अभियान जारी
रेस्क्यू सेवा 1122 के महानिदेशक शाह फहद ने बताया कि फिलहाल पांच अलग-अलग स्थानों पर बचाव कार्य चल रहा है। करीब 80 बचावकर्मी इस अभियान में लगे हुए हैं और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
वायरल वीडियो ने झकझोरा
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे नदी के तेज बहाव में लोग फंस गए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदियों और पहाड़ी क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
A Country where helicopter reaches to dry the Cricket ground in few minutes. Yet can’t reach in Several hours to save human lives. #Swat pic.twitter.com/vJAPDQnPJ6
— Aima Khan (@aima_kh) June 27, 2025
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इस बीच पाकिस्तान मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश और तेज बाढ़ की संभावना जताई है। प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
यह हादसा न सिर्फ उस परिवार के लिए एक गहरा जख्म बन गया, बल्कि पूरे देश को बाढ़ और मौसम की अनदेखी के गंभीर परिणामों की चेतावनी भी दे गया।