छत्तीसगढ़

Bilaspur-Ambikapur Flight Closed: बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट सेवा ठप, टिकट बुकिंग भी बंद, फ्लाई बिग कंपनी ने दी ये वजह

Bilaspur-Ambikapur flight closed: बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की हवाई सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। पहले सप्ताह में छह दिन...

बिलासपुर। Bilaspur-Ambikapur flight closed: बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की हवाई सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। पहले सप्ताह में छह दिन उड़ान भरने वाली इस सेवा को यात्रियों की कम संख्या के चलते तीन दिन तक सीमित कर दिया गया था। लेकिन अब कंपनी ने मानसून के दौरान दृश्यता (विजिबिलिटी) की कमी का हवाला देते हुए उड़ान संचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है।

टिकट बुकिंग पोर्टल भी हुआ बंद

फ्लाई बिग कंपनी की वेबसाइट और टिकट बुकिंग पोर्टल पर अब बिलासपुर-अंबिकापुर रूट की टिकट बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई है। यात्रियों को ना तो अगली उड़ानों की जानकारी मिल रही है और ना ही बुकिंग संभव है।

कम किराया भी नहीं खींच पाया यात्री

गौरतलब है कि इस फ्लाइट का किराया सिर्फ 1048 रुपये रखा गया था, बावजूद इसके यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। लगातार घाटे और सीटें खाली रहने के कारण कंपनी को सेवा को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को लगाई थी उड़ान

यह हवाई सेवा उड़ान योजना के तहत शुरू की गई थी, जिसका मकसद छत्तीसगढ़ के शहरों के बीच सुलभ और सस्ती हवाई यात्रा उपलब्ध कराना था। बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली यह उड़ान क्षेत्रीय संपर्क के लिहाज से अहम मानी जा रही थी, लेकिन यात्रियों की कम भागीदारी के चलते सेवा स्थगित करनी पड़ी।

यात्रियों को भारी असुविधा

फ्लाइट सेवा के बंद होने से दोनों शहरों के बीच हवाई यात्रा करने वालों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर वे लोग जो समय की बचत के लिए हवाई यात्रा को प्राथमिकता देते थे, अब उन्हें सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा।

कंपनी ने क्या कहा?

फ्लाई बिग कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि, मानसून के दौरान कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट को अस्थायी रूप से रोका गया है। कंपनी का कहना है कि हालात सामान्य होते ही सेवा फिर से शुरू करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कोई सटीक तारीख या समय-सीमा तय नहीं की गई है।

भविष्य को लेकर संशय बरकरार

फ्लाइट सेवा की अनिश्चितकालीन बंदी के बाद इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या यह सेवा मानसून के बाद फिर से शुरू होगी या नहीं। यात्रियों और स्थानीय लोगों को अब सरकार और एयरलाइन की अगली घोषणा का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button