SHIVA BOOK APP RAID | महादेव एप के बाद अब शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का भंडाफोड़

खैरागढ़, 11 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ पुलिस ने शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा एप का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नागपुर स्थित फ्लैट में छापा मारकर इस अवैध सट्टा नेटवर्क को संचालित करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख रुपये का माल जब्त किया है, जबकि 20 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। यह मामला छुईखदान थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई
ऑनलाइन सट्टा एप पर नजर रखते हुए पुलिस ने पहले एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो ‘शिवा बुक’ एप के ज़रिए सट्टा खेलता था। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एसपी लक्ष्य शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। साइबर सेल और छुईखदान पुलिस की तकनीकी जांच के बाद नागपुर में स्थित एक किराए के फ्लैट को चिन्हित किया गया, जहां से सट्टे का संचालन किया जा रहा था।
नागपुर से गिरफ्तार आरोपी और जब्ती
छापा मारकर गिरफ्तार किए गए आरोपी :
क्षत्रपाल पटेल (राजनांदगांव)
निकुंज पन्ना व समीर बड़ा (जशपुर)
धनंजय सिंह, चंद्रशेखर अहिरवार, डूमेश श्रीवास (दुर्ग)
जब्त सामग्री :
₹50,000 नगद
बैंक खातों में ₹2.28 लाख
25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड,
19 पासबुक, 14 चेकबुक, 11 सिम कार्ड, 8 आधार कार्ड, 4 वाई-फाई राउटर, 1 पासपोर्ट, 4 रजिस्टर
पूरे देश में फैला है नेटवर्क
शिवा बुक एप के ज़रिए देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क फैलाया गया था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क दुर्ग जिले के अंडा क्षेत्र से संचालित होता था और नागपुर समेत अन्य स्थानों में इसकी ब्रांच थी। लेन-देन बैंक खाते व यूपीआई आईडी के माध्यम से किया जाता था।
मुख्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस को इस नेटवर्क का मुख्य संचालक वेदप्रकाश जोशी (निवासी अंडा, दुर्ग) की तलाश है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने जब्त बैंक खातों को सीज कर दिया है और अन्य फरार आरोपियों की संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि “यह कार्रवाई महादेव एप के बाद छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है।”



