CG CONGRESS MEETING | कांग्रेस ने किया “सड़क से सदन तक” विरोध का ऐलान

CG CONGRESS MEETING | Congress announced protest “from road to house”
रायपुर, 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तय करने के लिए रविवार शाम 4 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अगुवाई में हुई इस बैठक में कांग्रेस ने विधानसभा में आक्रामक रुख अपनाने का संकल्प लिया।
कांग्रेस का एलान: सड़क से सदन तक होगा विरोध –
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह सत्र कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। पार्टी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने के लिए “सड़क से सदन तक” विरोध करेगी। जनता से जुड़े हर अहम मुद्दे को न केवल सदन में बल्कि सड़कों पर भी जोर-शोर से उठाया जाएगा।
ये रहेंगे कांग्रेस के निशाने पर –
डीएपी खाद की किल्लत और किसानों की समस्याएं
बेरोजगारी और युवाओं की परेशानियां
नकली शराब और अवैध रेत खनन
गरीबों के आवासों का तोड़ा जाना
उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के आरोप
CGMSC में दवा खरीदी की गड़बड़ी
शिक्षकों का युक्तिकरण और तबादला विवाद
बैठक में यह तय हुआ कि 996 सवाल के जरिए कांग्रेस विधायक सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करेंगे।
डेढ़ साल की सरकार, 18 महीने के सवाल
कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा सरकार को बने 18 महीने बीत चुके हैं और अब सवालों का समय है। पार्टी ने सरकार की नीतियों, निर्णयों और निष्क्रियता पर तीखा हमला बोलने की रणनीति बनाई है।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय –
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मानसून सत्र गरमागरम रहने वाला है। कांग्रेस सरकार को आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कठघरे में खड़ा करेगी। वहीं, भाजपा आंकड़ों और योजनाओं के ज़रिए अपने बचाव की तैयारी कर रही है।



