छत्तीसगढ़

एक और नवजात की मौत, सिम्स की आगजनी से निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती

बिलासपुर। आज फिर एक नवजात ने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया डॉ. प्रदीप सिहारे नîसग होम में शिफ्ट किए गए एक शिशु की मौत हो गई है। अब तक इस घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई है। पचपेढ़ी की रहने वाली सुमन ने 31 दिसंबर को शिशु को जन्म दिया था। उसे में गहन शिशु कक्ष में भर्ती किया गया था। 21 जनवरी को आगजनी की घटना में अब तक पांच बच्चों की मौत होगई है। विधायक शैलेष पांडेय ने शिशु की मौत पर दुख जताया है। सिम्स के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती प्री मैच्योर बच्चों को शहर कÞ अलग-अलग हास्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था। जिसमें डेढ़ माह कÞ भीतर 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं सिम्स प्रबंधन अभी तक जांच में जुटी हुई है। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मानवाधिकार कÞ सचिव ने प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी। मिली जानकारी कÞ अनुसार पचपेड़ी निवासी दिलेश बंसल कÞ घर 31 दिसंबर को बच्चे ने जन्म लिया था। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि बच्चें कÞ दिल में छेद है। नवजात कÞ इलाज क Þलिए परिजनों ने उसे जिलाअस्पताल में भर्ती कराया था। पांच दिन इलाज कराने कÞ बाद डॉक्टरों ने बच्चे को सिम्स रिफर कर दिया। 22 जनवरी को हुई आगजनी मे प्रबंधन ने लिक रोड स्थित सिहारे चिल्ड्रन हास्पिटल में नवजात शिशु को भर्ती कराया। जिसका इलाज कÞ दौरान मौत हो गई। सिम्स की आगû फिर एक मां का आंचल हुआ सूना निजी अस्पताल में शिशु ने दम तोड़ाअब तक पांच बच्चें की मौतस्सि में 22 बच्चे थे भर्तीस्सि कÞ एनआईसीयू वार्ड में 22 प्री मैच्योर बच्चों का इलाज चल रहा था। शार्टसर्किट से आग लगने कÞ कारण वार्ड में धुंआ भर गया। स्सि प्रबंधन ने प्रीमैच्योर बच्चों को शहर कÞ अलग-अलग हास्पिटल में भर्ती कराया था। आगजनी कÞ दूसरे ही दिन शिशु भवन में भर्ती 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 29 जनवरी को महादेव हास्पिटल में भर्ती दो बच्चों की मौत हो गई। लिक रोड स्थित सिहार ेचिल्ड्रन हास्पिटल में मौत से मरने वाले बच्चों की संख्या पांच पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button