भिलाई में घटित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड सबसे चुनौतीपुर्ण केश रहा
बिलासपुर। प्रेस क्लब द्बारा आयोजित हमर पहुना कार्यक्रम में गुरूवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता पहुंचे अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि भिलाई में घटित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड बहुत ही चुनौतीपूर्ण था। इस हत्याकांड को अपराधियों ने फिल्म दृष्यंम की तर्ज पर अंजाम दिया था। इस तरह उन्होंने फिल्म स्पेशल 26 के तर्ज पर घटित एक और घटना को सुझाने में अपने अनुभव को साझा किया
अपने पढाई के बारे व अपने जीवनी को बताते हुए कहा कि जन्म रायपुर में हुआ स्कूली शिक्षा रायपुर और कॉलेज की पढाई नई दिल्ली, हैदराबाद और नागपुर से की। । पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल समाज के लिए ठीक नहीं है, इसका समाज में दुष्प्रभाव अधिक पड रहा है। उन्होंने हर नागरिक को कानून की पढाई करने का सलाह देते हुए कहा कि सभी को कानून की जानकारी होनी चाहिए। आजादी की लडाई में शामिल या किसी भी क्षेत्र में अधिकांश सफल व्यक्ति ने कानून की पढाई की है। बढते अपराधों के रोकथाम के संबंध में बताया कि हर थाने की एक क्षमता होती है। साल में कम से कम 3०० ही अपराध थाने में दर्ज होने चाहिए, उससे अधिक अपराध दर्ज होने पर थाने के साथ बल की संख्या बढाई जानी चाहिए सीविल लाइन, सरकंडा जैसे थाना क्षेत्र में नए थाने की जरूरत है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।। विदेश और देश कानून व्यवस्था के संबंध में आईजी ने बताया कि विदेशों में कानून, नियम सर्वोपरि है, जबकि भारत में समाजिक दायित्च सर्वोपरि है। उन्होंने
े बताया कि आईपीएस बनने से पहले टाटा कम्पनी से जुड़ने का अवसर मिला। उस्मानिया से पुलिस ट्रेनिंग का मौका मिला। आईपीएस के बाद चार साल तक नागपुर में प्रतिनियुक्त मेंं काम करने का मौका मिला। नौकरी की शुरूआत अविभाज्य मध्यप्रदेश के शहर उज्जैन से हुई। इसके बाद ग्वालियर और सागर में काम करने का मौका मिला। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर मिला। छत्तीसगढ़ के जांजगीर, जशपुर, सेनानी भिलाई में काम कर चुके है। उन्होने कहा कि फोटोग्राफी का शौक रखता हूं। खासकर ट्राइवल क्षेत्र में फोटग्राफी का शौक है। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी पसंद है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र से हटकर कुछ अच्छा और करना चाहिए। व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाना चाहिए इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, कमल दुबे, रमन दुबे ,विरेंद्र गहवई, कृष्णा तंबोली ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया