पहलगाम हमले के बाद केंद्र का बड़ा कदम: छत्तीसगढ़ में पाक नागरिकों की जांच शुरू, रायपुर में 1800 लोग चिह्नित

National Security Focus / रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तानी नागरिकों की गहन जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, राज्य में लगभग 2000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 1800 अकेले राजधानी रायपुर में हैं। इनमें 95 प्रतिशत सिंधी समुदाय के हैं, जबकि शेष मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस अब इन सभी के वीजा और दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है।
गृह मंत्री ने राज्यों को दिए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न ठहरे।
दीर्घकालिक वीजा धारकों को राहत
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के दीर्घकालिक वीजा (Long-Term Visa) रद्द नहीं किए जाएंगे। ऐसे लोगों को भारत छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जो लोग बिजनेस, मेडिकल या धार्मिक वीजा पर भारत आए हैं, उन्हें तय समय सीमा के भीतर देश छोड़ना होगा। SAARC वीजा धारकों को भी फिलहाल राहत दी गई है, लेकिन उनकी भी निगरानी की जा रही है।
रायपुर में सिंधी समाज का बड़ा बसेरा
रायपुर में रहने वाले अधिकतर पाकिस्तानी मूल के नागरिक सिंधी समुदाय से हैं। वे अपने रिश्तेदारों से मिलने, इलाज कराने या धार्मिक कार्यों के लिए भारत आते हैं। इनमें से कई लोग बिजनेस और मेडिकल वीजा पर यहां निवास करते हैं। छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज के कई लोगों के रिश्तेदार आज भी पाकिस्तान में हैं, और वे भारत आते-जाते रहते हैं। पुलिस अब इन सभी की पहचान कर उनकी वीजा स्थिति की जांच कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।
सड्डू, महावीरनगर में बसी बस्तियां
छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी मूल के कई सिंधी नागरिकों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है, जबकि कुछ अब भी प्रक्रिया में हैं। रायपुर के सड्डू, महावीरनगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे क्षेत्रों में उन्होंने अपने घर बना लिए हैं। अब प्रशासन और पुलिस द्वारा इनकी नई सूची तैयार की जा रही है, ताकि नागरिकता और वीजा की स्थिति का दोबारा सत्यापन हो सके।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले हर व्यक्ति की सख्त निगरानी का आदेश दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस व प्रशासन अब वीजा के प्रकार के साथ-साथ उनके अन्य क्रियाकलापों पर भी निगाह रखे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।



