chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG CYBER CRIME | SIR प्रक्रिया में OTP मांगा तो समझें ठगी – चुनाव आयोग

 

रायपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। ठग लोगों से OTP और पर्सनल जानकारी मांगकर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहे हैं। मामले के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है।

OTP मांगना बीएलओ के नियमों में नहीं

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि SIR प्रक्रिया के दौरान बीएलओ किसी भी मतदाता से OTP नहीं मांगते। न ही वे वोटर लिस्ट से अलग किसी तरह की व्यक्तिगत जानकारी लेते हैं। अधिकारियों के अनुसार, यदि कोई अजनबी व्यक्ति OTP या पर्सनल डिटेल मांगे, तो इसकी तुरंत थाने में शिकायत करें।

आयोग की चेतावनी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि SIR से संबंधित किसी भी कार्य, संशोधन या सत्यापन के लिए कभी भी मोबाइल OTP की आवश्यकता नहीं होती। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ OTP या निजी जानकारी साझा न करें और केवल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के आधिकारिक माध्यमों का ही उपयोग करें।

विधायक को भी बनाया निशाना

19 नवंबर को ठगों ने विधायक सुनील सोनी को भी शिकार बनाने की कोशिश की। इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बनकर आरोपी ने फोन किया और कहा कि उनका मोबाइल फोन “पहलगाम आतंकी हमले” में उपयोग हुआ है और उन्हें दिल्ली आना होगा। संदेह होने पर विधायक ने तुरंत कॉल काटकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button