छत्तीसगढ़

अगले 24 घंटे में राजधानी रायपुर सहित 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मूसलाधार बारिश की चेतवानी जारी , निचले इलाकों में भर सकता है पानी

रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों के लिए रेड अलर्ट और कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पूरे दिन छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाके में मूसलाधार बारिश हुई।
अगले 24 घंटे के लिए राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जिलों में जोरदार और मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर के नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर राजनांदगांव, बालोद, कांकेर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं बस्तर संभाग के अलावे राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद जिले मे भारी बारिश की चेतावनी अगले 48 घंटे के लिए जारी की गयी है। बुधवार को पूरे दिन हुई बारिश के बाद राजधानी सहित कई जिला तर बतर हो गया है। मौसम की पहली ऐसी बारिश राजधानी में हुई है, जिसमें रूक-रूककर तेज बारिश हो रही है। ऐसा ही हाल अगले 48 घंटे के लिए जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button