RAIPUR POLICE ACTION | SSP को लाइव में धमकी! करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत पर FIR …

रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गंभीर आरोपों में FIR दर्ज की है। यह मामला तात्कालिक थाना प्रभारी पुरानी बस्ती योगेश कश्यप की शिकायत पर सामने आया, जिसमें आरोप लगाया गया कि शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर SSP रायपुर और तत्कालीन TI का नाम लेते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
मामला तब और गंभीर हो गया जब लाइव वीडियो में शासकीय कर्मचारी को धमकाने के आरोप भी उजागर हुए। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की और मौदहा पारा थाने में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली।
घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी को धमकाने और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला उच्च पदस्थ अधिकारियों को धमकी देने से जुड़ा होने के कारण पुलिस विभाग में भी चर्चाएं तेज हैं।



