CG NEWS | शेयर मार्केट के नाम पर MBBS छात्र से 6.18 लाख की ऑनलाइन ठगी …

दुर्ग/भिलाई। जिले के स्मृति नगर इलाके में शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ठगों ने एक एमबीबीएस छात्र को 50% मुनाफा देने का झांसा देकर कुल 6 लाख 18 हजार 340 रुपए ऐंठ लिए।
कैसे हुआ ठगी का जाल
पुलिस के मुताबिक, 17 सितंबर को छात्र को अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को पुराने टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा बताया और निवेश का ऑफर दिया। आरोपी ने लॉगिन आईडी बनाकर निवेश का तरीका बताया।
छात्र ने शुरुआत में 100 रुपए निवेश किए और 150 रुपए रिटर्न पाए।
बाद में 4 हजार रुपए निवेश पर 5,920 रुपए वापस मिले।
छोटे मुनाफे देखकर छात्र का भरोसा बढ़ा और उसने धीरे-धीरे 6.18 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कर दिए।
पैसे निकालने की कोशिश में हुआ खुलासा
छात्र जब पैसे निकालने की कोशिश की, तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
स्मृति नगर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड स्कीमें लगातार बढ़ रही हैं। ठग पहले मामूली मुनाफा दिखाकर भरोसा जीतते हैं और फिर बड़ी रकम ऐंठकर गायब हो जाते हैं।
पुलिस की चेतावनी
किसी भी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट या शेयर मार्केट स्कीम में पैसे लगाने से पहले पूरी जांच करें।
अज्ञात कॉल, टेलीग्राम ग्रुप या ऐप पर भरोसा न करें।
संदिग्ध लिंक या आईडी के जरिए निवेश करने से लाखों की कमाई मिनटों में चली जा सकती है।



