GOLD SILVER PRICE | करवाचौथ से पहले सोना-चांदी सस्ते हुए, जानें आज का रेट

रायपुर। करवाचौथ और दिवाली जैसे त्योहारी मौसम से ठीक पहले सोने और चांदी के दामों में अचानक गिरावट देखने को मिली है। रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अब गोल्ड और सिल्वर दोनों ही मेटल्स के भाव कम हुए हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर वायदा के लिए सोना ₹337 गिरकर ₹1,22,872 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी ₹875 घटकर ₹1,48,980 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। आज सोने का ऊपरी स्तर ₹1,23,200 और निचला स्तर ₹1,22,111 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ, जबकि चांदी का उच्च स्तर ₹1,49,450 और निचला स्तर ₹1,43,900 प्रति किलो रहा।
गुरुवार को सोना ₹1,23,450 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,50,282 प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी। हालांकि, वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण आज कीमतों में गिरावट आई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की यह गिरावट अस्थायी है और दिवाली से पहले एक बार फिर कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।



