रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मतदान से लेकर स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा में लगातार हो रही अनियमितता को जब जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के सामने उठाती है अपनी पोल खुल जाने के भय से समूची भारतीय जनता पार्टी तिलमिला जाती है। अपने सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, वायदाखिलाफी के कारण राज्य की जनता के बीच पूरी तरह अलोकप्रिय हो चुकी भाजपा अब बेईमानी पर उतर आई है। रोज-रोज बदलते मतदान के आंकड़ों और रोज रोज स्ट्रांग रूम में हो रही सेंधमारी पर आयोग की बजाय भाजपा के नेता और प्रवक्ताओं की सफाई देने अकुलाहट से साफ हो रहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका जरूर है। धमतरी, बेमेतरा, दुर्ग आदि में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोताही हुई है तो उसका जबाब विपक्षी दल आयोग से मांग रहा तो इसमें भाजपा क्यों आरोप प्रत्यारोप कर रही है ?
Related Articles

International Yoga Day: राज्यभर में होंगे कार्यक्रम, राज्यपाल डेका रायपुर में, CM साय जशपुर में होंगे शामिल
2 hours ago

Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में खुलेगी नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, अमित शाह 22 जून को करेंगे भूमिपूजन
2 hours ago