MP Brijmohan Agrawal wrote letter to CM Sai: कलाकारों के लंबित भुगतान पर बृजमोहन अग्रवाल का हस्तक्षेप, CM साय को लिखा पत्र
MP Brijmohan Agrawal wrote letter to CM Sai: छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए राहत की उम्मीद जगी है। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों...

16, May, 2025 | रायपुर | MP Brijmohan Agrawal wrote letter to CM Sai: छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए राहत की उम्मीद जगी है। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बाद भी कलाकारों को मानदेय का भुगतान न होने के मामले में रायपुर लोकसभा सांसद और पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
वरिष्ठ गायक और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी शरद अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को इस समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग ने पिछले साल जून में 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान के लिए वित्त विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अलावा, 2024-25 के बजट की कमी के कारण नए कार्यक्रमों का भुगतान भी रुका हुआ है।
इस पर सक्रियता दिखाते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कलाकारों के लंबित भुगतान को जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि भुगतान में देरी के कारण कलाकारों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में प्रमुख बातें:
- “कलाकारों का भुगतान प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में अटका हुआ है। कृपया इसे गंभीरता से लेते हुए वित्त विभाग को त्वरित निर्देश दें ताकि वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों के कार्यक्रमों के बाद कलाकारों को उनका मेहनताना मिल सके।”
- राज्य भर के अंचलों से आने वाले कलाकार जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, लेकिन भुगतान में देरी से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।

बृजमोहन अग्रवाल की इस पहल से राज्य के लोक कलाकारों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस मामले में सकारात्मक कदम उठाएगी और उन्हें उनका बकाया भुगतान मिलेगा।