छत्तीसगढ़

मतदाताओं को बांटने इकट्ठा कर रखी गई शराब पकड़ाई

रायपुर। विधानसभा चुनाव अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के एक मामले में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ता और धरसींवा थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सांकरा में एक वाहन से 31 पेटी देशी शराब कुल 250 लीटर जप्त की है। इसकी कीमत 69 हजार 550 रूपए है। यह कार्रवाई धरसींवा थाने के अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र सिलतरा द्वारा की गई। धरसींवा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम सांकरा निवासी टिकेन्द्र साहू की बाड़ी में टाटा एस. वाहन क्र. सीजी 04 एम ई 0252 में भारी मात्रा में अवैध शराब का संग्रहण किया गया है। उड़नदस्ते द्वारा की गई कार्रवाई में वाहन से कुल 31 पेटी देशी शराब जप्त की गई जिनमें प्रत्येक पेटी में 44-44 नग देशी शराब की 180 एमएल की बोतलें रखी गई थी। इसके साथ ही 180 एमएल की अन्य 27 बोतलें भी जप्त की गई। किसी भी बोतल पर आबकारी विभाग द्वारा जारी होलोग्राम नहीं पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शराब का संग्रहण मतदाताओं को वितरित करने हेतु किया गया था। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तथा वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 

Related Articles

Back to top button