यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के आयोजन पर भाजपा के सवालों पर कांग्रेस का पलटवार
रायपुर। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के आयोजन पर भाजपा के द्वारा उठाए गए सवालों पर करारा जवाब देते हुये श्री त्रिवेदी ने कहा है कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए इलाज में गरीबों के लगने वाले पैसे को कम करने के लिए और पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और खासकर आदिवासी इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए किए गए आयोजन पर भाजपा के द्वारा उठाए गए सवाल भाजपा की गरीब विरोधी, विकास विरोधी मानसिकता को उजागर करते हैं। जब-जब कोई जनहित की बड़ी पहल होती है तो भारतीय जनता पार्टी को पेट में दर्द होने लगता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट का 3 प्रतिशत और शिक्षा के क्षेत्र में 5 प्रतिशत राशि खर्च करने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा से भाजपा घबरा गई है और बौखला गई भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी विकास विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता की कड़े शब्दों में चिंता करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा है कि अब छत्तीसगढ़ के बाद देश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और देशवासियों के लिए बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यदि सेहत के अधिकार पर कानून लाने के लिए कांग्रेस प्रभावी पहल कर रही है तो इससे भारतीय जनता पार्टी को पेट में क्यों दर्द हो रहा है? स्वास्थ्य का अधिकार देश में हमेशा के लिए स्थिति को बदल के रख देने वाला एक बड़ा गुणात्मक परिवर्तन होगा। जिसे कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में भी लागू करेगी और देश में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली सरकार लागू करेगी।