छत्तीसगढ़

रायपुर- कचना हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में मिली युवक की लाश

मैट्स यूनिवर्सिटी मे कार्यरत था मृतक

रायपुर। कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक की लाश मिली है। युवक किराये के मकान में अपनी मां के साथ रहता था और मैटस यूनिवर्सिटी में काम करता था। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फारेंसिक की टीम पहुंची हुई है, जहां जांच जारी है।
कुछ दिन पहले ही मृत युवक की मां अपने गांव गयी थी और जब युवक से फोन से संपर्क किया तो युवक के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। युवक की मां जब घर पहुंची तो उसने देखा की राहुल कमरे के अंदर मृत है। इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी गयी। राजधानी के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फ्लैट नंबर 32 में सोमवार सुबह एक युवक की सड़ी गली लाश मिली है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मूलत: झारखंड निवासी मृतक राहुल शर्मा (42) वर्ष कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फ्लैट नंबर 32 में अपनी मां के साथ किराए में रहता था और मैट्स यूनिवर्सिटी में काम करता था। बताया जाता है कि उसकी मां लखनऊ गई थी। जब सोमवार को लौटी तब मामले का खुलासा हुआ। मौके में विधानसभा पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची हुई है। पुलिस ने लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि लाश 5 दिन पुरानी है। पुलिस को लाश के पास से कुछ शराब की बोतलें और कुछ खाने पीने की चीजें जब्त की है। बहरहाल पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button