छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, प्रशांत मिश्रा होंगे कार्यवाहक चीफ जस्टिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी को केंद्र सरकार द्वारा लोकपाल का सदस्य बनाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
जस्टिस त्रिपाठी ने लोकपाल सदस्य बनने की सहमति देने के बाद अपने रिटायरमेंट के 8 महीने पहले इस्तीफा दिया है। बता दें जस्टिस अजय त्रिपाठी नवंबर माह में रिटायर होने वाले थे। अब वे बुधवार को लोकपाल सदस्य की शपथ लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के स्थायी चीफ जस्टिस भी हो सकते हैं, क्योंकि हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर उनकी 10 साल की सेवा पूरी हो गयी है। वो अभी मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं।

Related Articles

Back to top button