chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

सुकमा में माओवादियों ने मचाया उत्पात : काटी सड़क, बैनर-पोस्टर चस्पा कर अग्निपथ योजना का किया विरोध

20.07.22| सुकमा जिले में एक तरफ जहां बाढ़ से हालात बेकाबू हैं, आवागमन ठप पड़ा है तो वहीं अब नक्सलियों ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुकमा जिले के कई इलाकों में माओवादियों ने उत्पात मचाते हुए सड़क को काट दिया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे कर मार्ग बाधित कर दिए हैं। साथ ही बैनर-पोस्टर चस्पा कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है।

इधर, जानकारी मिलते ही कोबरा के 202 बटालियन के जवान मौके पर पहुंच मार्ग बहाल करवा रहे हैं। मामला जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने जगरगुंडा मार्ग को अपना निशाना बनाया है। जगरगुंडा के नरसापुरम गांव में माओवादियों ने सड़क को काटा है। गड्ढें कर कहीं लकड़ियां डाली हैं तो कहीं पत्थर डाल मार्ग पूरी तरह से बाधित कर दिया है। नक्सलियों की इस करतूत की वजह से गांव वालों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। जगह-जगह पर पर्चे फेंक के केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का विरोध किया है। साथ ही केंद्र की अग्निपथ योजना को गलत बताया है। इस योजना का विरोध करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button