Police Transfer: दुर्ग पुलिस में बड़ा फेरबदल, 14 जवान लाइन अटैच, 53 का तबादला
Police Transfer: दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 जवानों को लाइन अटैच कर दिया है। इनमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (AACU) के 8...

Police Transfer: दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 जवानों को लाइन अटैच कर दिया है। इनमें एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (AACU) के 8 जवान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 53 अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है। इन 53 जवानों में से 41 को विभिन्न थानों में और 11 को AACU में भेजा गया है। थानों में स्थानांतरित किए गए जवानों में 11 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 9 उप निरीक्षक (SI) और 21 आरक्षक (कांस्टेबल) शामिल हैं, जिनमें 8 महिला आरक्षक भी हैं।
लाइन अटैच किए गए AACU के जवानों में ASI पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर और आरक्षक अनूप शर्मा, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल, खुर्रमबख्श, विक्रांत यदु व शहबाज खान प्रमुख हैं।
गौरतलब है कि दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल ने जिले की कमान संभालते ही पहले कई महत्वपूर्ण थानों के थाना प्रभारियों (TI) का तबादला किया था, जिनमें दुर्ग कोतवाली, सुपेला, खुर्सीपार, छावनी और पुरानी भिलाई जैसे प्रमुख थाने शामिल थे। अब उन्होंने बड़ी संख्या में अन्य पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रभार वाले जिले दुर्ग में एसपी अग्रवाल की इस कार्रवाई को एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि संदिग्ध छवि वाले पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रखा जाएगा।