मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणाएं धरातल पर – मुलेर में विकास की शुरुआत!
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार 2025 के दौरान दंतेवाड़ा जिले के सुदूर और संवेदनशील गांव मुलेर में की गई घोषणाओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार 2025 के दौरान दंतेवाड़ा जिले के सुदूर और संवेदनशील गांव मुलेर में की गई घोषणाओं को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, मुलेर में एक उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, तीन सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण और एक डोम शेड के निर्माण के लिए कुल 21.54 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है।
हाल ही में, मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार के तहत मुलेर गांव का औचक निरीक्षण किया था और वहां आयोजित विकास शिविर में भाग लिया था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने स्वास्थ्य, सड़क और सामुदायिक सुविधाओं से संबंधित अपनी मांगें रखीं, जिन पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जिला प्रशासन को इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस त्वरित और जनहितैषी पहल से मुलेर गांव में बुनियादी सुविधाओं का विकास सुनिश्चित होगा और सरकार के प्रति ग्रामीणों का विश्वास और मजबूत होगा।