Naxal Encounter In Balaghat: तीन महिला समेत चार नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
Naxal Encounter In Balaghat: राज्य के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के पचामा...

Naxal Encounter In Balaghat: राज्य के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के पचामा दादर के पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियानों के तहत अब तक की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
हथियारों के साथ नक्सली ढेर, बरामद हुए ग्रेनेड लॉन्चर और एसएलआर
पुलिस और हॉक फोर्स की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक एसएलआर राइफल और कई अन्य हथियार एवं उपकरण बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए जा सकें और किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
लांजी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़, पहले भी मिल चुके हैं संकेत
यह मुठभेड़ बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में हुई, जो नक्सल गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डाबरी पुलिस चौकी पर भी कुछ समय पहले माओवादियों ने हमला करने की कोशिश की थी, जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। उस मुठभेड़ में भी करीब 20 से 30 राउंड फायरिंग हुई थी।
एसपी आदित्य मिश्रा की रणनीति से मिली सफलता
नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की अगुवाई में नक्सल विरोधी अभियान को नई धार मिल रही है। पदभार संभालने के बाद से ही मिश्रा ने नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है। उनके नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
एसपी मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जिले को नक्सल प्रभाव से मुक्त कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राज्य सरकार को मिली राहत, अभियान जारी
इस मुठभेड़ से न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ा है, बल्कि राज्य सरकार के लिए भी यह राहत की खबर है, जो लंबे समय से नक्सल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है। मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सलियों की शिनाख्त और उनके संगठन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
राज्य पुलिस के अनुसार, आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ और भी बड़े ऑपरेशन चलाए जाएंगे, ताकि इस खतरे को जड़ से खत्म किया जा सके।
बालाघाट के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और पुलिस पीछे हटने वाली नहीं है। तीन महिला नक्सलियों समेत चार माओवादी ढेर कर पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को तगड़ा झटका दिया है। अभियान जारी है और पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।