Kedarnath Helicopter Crash: पायलट समेत 7 लोगों की मौत, 23 महीने के मासूम ने भी तोड़ा दम
Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर....

उत्तराखंड। Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक मासूम बच्चा भी शामिल है। शुरुआती जांच में खराब मौसम को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है।
श्रद्धालुओं को ले जा रहा था हेलिकॉप्टर
यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गौरीकुंड फाटा की ओर जा रहा था और उसमें कुल 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ ही देर में गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और नेपाली मूल की महिलाओं ने सबसे पहले हादसे की जानकारी दी, जो घास काट रही थीं।
हेलिकॉप्टर में सवार थे ये लोग
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में शामिल हैं:
-
कैप्टन राजीव (पायलट)
-
राजकुमार जयसवाल
-
श्रद्धा जयसवाल
-
काशी जयसवाल (23 महीने का मासूम)
-
तुष्टि सिंह
-
विनोद नेगी (स्थानीय निवासी)
-
विक्रम सिंह रावत (बीकेटीसी कर्मचारी)
इनमें जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का निवासी था, जबकि दो लोग स्थानीय थे।
शव जलकर हुए खाक
सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में आग लगने के बाद शव बुरी तरह जल गए। इसलिए पहचान के लिए डीएनए जांच की भी जरूरत पड़ सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार और नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने हादसे की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा—
“रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। मैं सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
इससे पहले भी हुआ था हादसा
इस हादसे से कुछ ही दिन पहले, 7 जून को बडासू हेलिपैड से टेकऑफ करते वक्त एक और हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बचा था। क्रिस्टल कंपनी का हेलिकॉप्टर जब केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। सतर्कता दिखाते हुए पायलट ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान हेलिकॉप्टर की टेल और ब्लेड सड़क किनारे खड़ी कार और दुकान से टकरा गए। हादसे में पायलट घायल हुआ, जबकि सभी 5 यात्री सुरक्षित बच गए।