Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, प्री-मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी
Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में प्री-मॉनसून गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल...

रायपुर। Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में प्री-मॉनसून गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं और इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। राजधानी रायपुर में बादलों और धूप के बीच लुका-छिपी का दौर जारी है। इस बीच रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 19 जिलों में मौसम अलर्ट जारी किया है। इनमें 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। यह अलर्ट अगले तीन घंटों के लिए प्रभावी रहेगा, लेकिन संभावित स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
-
ऑरेंज अलर्ट (7 जिले): रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर।
इन जिलों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और 40-60 किमी प्रति घंटे की हवाओं की संभावना है। -
येलो अलर्ट (12 जिले): बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली और सूरजपुर।
यहां हल्की बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं, जिससे अगले कुछ दिनों में मॉनसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई गई है।
कहां कितनी हुई बारिश? जानिए 24 घंटे का अपडेट
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई:
-
दुर्ग – 56.8 मिमी
-
दंतेवाड़ा – 50 मिमी
-
कबीरधाम – 42.5 मिमी
-
बालोद – 38.2 मिमी
-
राजनांदगांव – 33 मिमी
-
रायगढ़ – 32.6 मिमी
-
सक्ति – 29.5 मिमी
-
जांजगीर-चांपा – 29.8 मिमी
-
बिलासपुर – 29.4 मिमी
-
गरियाबंद – 26.2 मिमी
-
खैरागढ़-गंडई-छुईखदान – 25.2 मिमी
-
बेमेतरा – 19 मिमी
-
महासमुंद – 19 मिमी
-
कोरिया – 15.6 मिमी
-
धमतरी – 15 मिमी
-
जशपुर – 13.7 मिमी
-
रायपुर – 13 मिमी
-
बलौदाबाजार-भाठापारा – 12 मिमी
-
बलरामपुर – 11.3 मिमी
-
कांकेर – 11 मिमी
-
कोंडागांव – 10 मिमी
-
सुकमा – 8 मिमी
तापमान में उतार-चढ़ाव, राजनांदगांव सबसे गर्म
बारिश और बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दुर्ग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश के पीछे क्या है सिस्टम?
मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में सक्रिय है, जो आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय क्षेत्र से समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर ऊपर है। इसके अलावा एक द्रोणिका रेखा पश्चिम-मध्य अरब सागर से लेकर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए गुजर रही है, जो समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर तक फैली हुई है। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है।
अगले कुछ दिन और भीगेंगे
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ेगा, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें, विशेषकर वे इलाके जहां ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है।