Amit Shah Narayanpur Visit Cancelled: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द, जानिए बड़ी वजह..
Amit Shah Narayanpur Visit Cancelled: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुप्रतीक्षित नारायणपुर दौरा अब रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा और...

Amit Shah Narayanpur Visit Cancelled: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुप्रतीक्षित नारायणपुर दौरा अब रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा और अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते उनका कार्यक्रम अचानक बदल दिया गया। शाह अब नारायणपुर की बजाय रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स से मुलाकात करेंगे और नक्सल मोर्चे की समीक्षा करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को उन्हें बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से नारायणपुर जाकर अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों से संवाद करना था, और फिर इरकभट्टी बीएसएफ कैंप में जवानों से मुलाकात कर लंच करना था। लेकिन अब यह पूरा दौरा रद्द कर दिया गया है।
ये था शाह का प्रस्तावित कार्यक्रम:
-
सुबह 11:00 बजे रायपुर से बीएसएफ हेलिकॉप्टर के माध्यम से नारायणपुर के लिए रवाना होना था।
-
दोपहर 12:15 बजे इरकभट्टी (नारायणपुर) स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचना था।
-
नेल्लानार गांव जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद होना था।
-
दोपहर 1:45 बजे बीएसएफ कैंप में जवानों के साथ भोजन करना था।
-
दोपहर 2:20 से 3:20 बजे जवानों से सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होनी थी।
-
फिर रायपुर लौटकर शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था।
रायपुर में ही होगी कमांडर्स से मीटिंग
अब अमित शाह रायपुर में ही सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और कमांडर्स से मुलाकात कर नक्सल ऑपरेशन और आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने जवानों से मिलने और ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के लिए जो चर्चा करनी थी, वह सभी बैठकें अब रायपुर में ही आयोजित की जाएंगी।
दौरे में शामिल अन्य कार्यक्रम जारी
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा शुक्रवार को शुरू हुआ था। उन्होंने रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैम्पस का शिलान्यास किया और फोरेंसिक लैब की आधारशिला भी रखी। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा बलों और पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ बैठकें कर नक्सल मोर्चे पर समन्वय और रणनीति की समीक्षा की।
नक्सल मोर्चे पर बढ़ी सक्रियता
शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूर्ण उन्मूलन है। ऐसे में उनका यह दौरा छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा था। हालांकि नारायणपुर न जा पाने का असर जमीनी संवाद पर पड़ सकता है, लेकिन रायपुर में उच्च स्तरीय बैठकों के जरिए रणनीतिक समीक्षा का काम आगे बढ़ाया जाएगा।
हालांकि नारायणपुर दौरे का रद्द होना कुछ हद तक असहज करने वाला है, लेकिन रायपुर में ही सुरक्षा एजेंसियों के साथ संवाद और समीक्षा से इस दौरे का उद्देश्य आंशिक रूप से पूरा होता दिख रहा है। गृह मंत्रालय की ओर से इस बदलाव के पीछे के स्पष्ट कारण अभी साझा नहीं किए गए हैं।