CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले हफ्ते तक झमाझम के आसार
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आने वाले...

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार हैं। राजधानी रायपुर सहित अधिकांश जिलों में मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, और कई जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 24 जून को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। विभाग ने कहा है कि 26 जून से मानसून की गतिविधियों में और तेजी आएगी, जिससे कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राजधानी रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?
राजधानी रायपुर में मंगलवार को आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शहर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
बीते 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में दर्ज हुआ।
कैसी रहेगी बारिश की रफ्तार?
26 जून से मानसून की गति और तेज़ होने की संभावना है। इसके चलते बस्तर, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा और कवर्धा जैसे जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।