नेशनल

Telangana Tejeshwar Murder Case: रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, कुरनूल में मां-बेटी ने मिलकर की दूल्हे की हत्या, एक ही शख्स से थे दोनों के संबंध

Telangana Tejeshwar Murder Case: देश अभी राजा रघुवंशी मर्डर केस की खौफनाक कहानी से उबर भी नहीं पाया था कि तेलंगाना के कुरनूल से एक...

Telangana Tejeshwar Murder Case: देश अभी राजा रघुवंशी मर्डर केस की खौफनाक कहानी से उबर भी नहीं पाया था कि तेलंगाना के कुरनूल से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नवविवाहित दूल्हे की उसकी शादी के एक महीने के भीतर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई, और इस खूनी साजिश को रचने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली पत्नी और सास निकलीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मां और बेटी दोनों के एक ही शख्स (एक बैंक कर्मचारी) से अवैध संबंध थे, और उसी के साथ मिलकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

लालच, हवस और धोखे की कहानी

यह कहानी तेजेश्वर नामक युवक की है, जिसका रिश्ता कुरनूल जिले की ऐश्वर्या से 13 फरवरी 2025 को तय हुआ था। 18 मई को शादी की तारीख तय हुई, लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब शादी से ठीक 5 दिन पहले, 13 मई को ऐश्वर्या अचानक गायब हो गई। अफवाहें उड़ीं कि वह किसी बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई है। हालांकि, 16 मई को ऐश्वर्या वापस लौट आई और दहेज के दबाव का बहाना बनाकर तेजेश्वर से शादी करने की बात कही। तेजेश्वर ने उसकी बात पर यकीन कर लिया और 18 मई 2025 को धूमधाम से उनकी शादी हो गई।

शादी के बाद बदला व्यवहार और सामने आया सच

शादी के दूसरे ही दिन से ऐश्वर्या का व्यवहार बदल गया। वह दिनभर मोबाइल पर व्यस्त रहती और तेजेश्वर से बात नहीं करती। जब तेजेश्वर ने सवाल किए तो उसने टालमटोल शुरू कर दी। परिवार ने इसे नई शादी का मामला समझा, लेकिन 17 जून को तेजेश्वर सुबह घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा। उसके भाई ने कुरनूल पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने जांच शुरू की और ऐश्वर्या की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवाई। सीडीआर से खुलासा हुआ कि ऐश्वर्या शादी के बाद भी उसी बैंक कर्मचारी से लगातार 2,000 से अधिक बार बात कर रही थी, जिसके साथ वह पहले गायब हुई थी। जब पुलिस ने सबूत सामने रखे, तो ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे दोनों, यानी मां और बेटी, एक ही शख्स (उस बैंक कर्मचारी) के साथ प्रेम संबंध में थीं। सुजाता लंबे समय से उस शख्स के साथ रिश्ते में थी, और बाद में उसकी बेटी ऐश्वर्या भी उसके करीब आ गई।

ऐसे हुआ तेजेश्वर का कत्ल

पुलिस की जांच में सामने आया कि जब ऐश्वर्या की शादी तेजेश्वर से तय हुई, तो तीनों को डर था कि तेजेश्वर उनके रिश्ते में बाधा बनेगा। ऐश्वर्या को तेजेश्वर से कोई लगाव नहीं था; उसे बस उस बैंककर्मी के साथ रहना था और तेजेश्वर की संपत्ति भी हथियानी थी। पुलिस को संदेह है कि जब तेजेश्वर ने ऐश्वर्या को उस शख्स से बात करने से रोका, तभी उसकी हत्या की साजिश रची गई।

बैंक कर्मचारी ने पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी और यहां तक कि अपना ड्राइवर भी उनके साथ भेजा। 17 जून को तेजेश्वर को जमीन का सर्वे करवाने के नाम पर बुलाया गया। उसे एक गाड़ी में बैठाया गया, और जैसे ही वह अंदर बैठा, हत्यारों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और मौके पर ही बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया। हत्या के बाद उसकी लाश पन्याम के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दी गई।

आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

इस मामले में पुलिस ने कई जगह छापे मारे और ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उन दोनों का प्रेमी, वह बैंक कर्मचारी, और हत्या में शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है और मोबाइल लोकेशन से उनकी गतिविधियों को ट्रैक कर रही है।

तेजेश्वर की इस खौफनाक हत्या ने कुरनूल को हिला दिया है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कैसे मां-बेटी ने मिलकर इतना जघन्य अपराध किया और रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं। पुलिस का कहना है कि इस केस की पूरी परतें अभी खुलनी बाकी हैं और इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button