chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | राज्य शासन का आदेश, डॉ. कमलेश जैन के सभी दायित्व तत्काल प्रभाव से समाप्त
संविदा नियुक्त डॉ. जैन का संचालनालय से संलग्नीकरण भी रद्द, प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल के संकेत

रायपुर, 4 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए संविदा नियुक्ति पर कार्यरत डॉ. कमलेश जैन के संचालनालय से संबंधित समस्त आबंटित कार्यों को समाप्त कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. जैन का संलग्नीकरण भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह निर्णय राज्य सरकार की संविदा व्यवस्था की समीक्षा के तहत लिया गया है। डॉ. कमलेश जैन फिलहाल उक्त संचालनालय में विशेष दायित्वों के साथ संलग्न थे, लेकिन अब वे इन पदों व कार्यों से मुक्त हो गए हैं। शासन के इस आदेश को प्रशासनिक फेरबदल की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है।



