VICE PRESIDENT ELECTION | NDA ने बनाई रणनीति, शिवराज और बृजमोहन को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली/रायपुर, 8 सितंबर। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। इसको लेकर एनडीए ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक मैदानी इलाकों के करीब 70 सांसदों की वोटिंग सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी गई है। इस काम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उनका सहयोग करेंगे।
रविवार देर रात भाजपा सांसदों की बैठक हुई। पहले मैदानी क्षेत्रों के सांसदों की अलग बैठक रखी गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। बैठक का संचालन बृजमोहन अग्रवाल ने किया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में इस बात पर खास जोर दिया गया कि पार्टी के सभी सांसद मतदान में हिस्सा लें और एकजुटता दिखाएं। बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन भी शामिल हुए। वहीं, विपक्षी इंडी गठबंधन ने रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
मंगलवार को मतदान के बाद तुरंत मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित होंगे।



