chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG NEW POSTING : IFS मयंक अग्रवाल बने सुशासन विभाग के संयुक्त सचिव, CHiPS के COO का मिला अतिरिक्त प्रभार

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारतीय वन सेवा के 2016 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को राज्य सरकार ने एक नई भूमिका में नियुक्त किया है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर लेकर सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें CHiPS (छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसाइटी) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
हाल ही में वन विभाग में हुए तबादलों में मयंक अग्रवाल को कोरबा वनमंडल का डीएफओ नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे बलौदाबाजार और गरियाबंद में भी वनमंडलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। उनके कार्यकाल को प्रशासनिक दक्षता और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है।
राज्य शासन ने उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए वन विभाग से उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को सौंपी हैं। इस संबंध में आदेश आज जारी कर दिया गया है।




