PATNA HC ORDER | AI वीडियो तुरंत हटाओ ! कोर्ट ने कांग्रेस को दिया आदेश …

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दिखाते हुए बनाए गए AI वीडियो मामले में पटना हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने कांग्रेस को तत्काल इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया है।
सोमवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बाजंतरी की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह वीडियो प्रधानमंत्री और उनकी मां की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। आदेश में साफ कहा गया कि इस तरह की सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है मामला?
10 सितंबर को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर एक AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में पीएम मोदी को सपने में दिखाया गया, जहां उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम के दुरुपयोग पर फटकार लगाती नजर आती हैं।
वीडियो में पीएम जैसा दिखने वाला एक शख्स कहता है – “आज की वोट चोरी हो गई, अब अच्छी नींद लो।” इसके बाद सपने में उनकी मां आकर उन्हें नसीहत देती हैं। हालांकि वीडियो को “AI Generated” मार्क किया गया था, लेकिन बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताया।
बीजेपी का विरोध और FIR
बीजेपी ने इस वीडियो को “घिनौना” बताते हुए कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री की छवि खराब करता है बल्कि महिलाओं की गरिमा का भी उल्लंघन करता है।
दिल्ली पुलिस ने पहले ही 13 सितंबर को बीजेपी कार्यकर्ता संकेत गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। इसमें भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई है।
कांग्रेस का बचाव
कांग्रेस ने इस वीडियो का बचाव किया। पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा “यह वीडियो किसी का अपमान नहीं करता। मां केवल अपने बच्चे को राजधर्म सिखा रही है। अगर पीएम को ये अपमानजनक लगता है तो यह उनकी समस्या है।”
खेड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मुद्दे का इस्तेमाल सहानुभूति बटोरने के लिए कर रही है। वहीं बिहार कांग्रेस ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवादित वीडियो किसके आदेश पर साझा किया गया था।
फिलहाल स्थिति
हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब कांग्रेस पर दबाव बढ़ गया है कि वह इस वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाए। साथ ही भविष्य में AI जनित कंटेंट को लेकर राजनीतिक विवाद और भी गहराने की आशंका है।



