CG CYBER CRIME | सेना के जवान से ठगी, आरोपी की मां गिरफ्तार

बिलासपुर, 25 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सेना के एक जवान से ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में नौकरी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर जवान से कुल 3 लाख रुपये ठग लिए। सरकंडा थाना पुलिस ने मामले में आरोपी की मां ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राजू साहू अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित जवान की पहचान सेना में कार्य के दौरान राजू साहू से हुई थी। राजू ने पहले भरोसा जीतकर मल्टी मिलियन प्रोजेक्ट में नौकरी का झांसा दिया और फिर पीड़ित को अपनी मां के बैंक खाते में दो बार में 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। जब जवान ने प्रोजेक्ट डिटेल्स और लाइसेंस की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करता रहा और अंत में पाकिस्तान के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कराने की धमकी देने लगा।
शिकायत मिलने पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी महिला के बैंक खाते में लेन-देन की पुष्टि के बाद धारा 318(4) BNS और 66(D) IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी की मां ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा दिल्ली में ऑनलाइन मार्केटिंग करता है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।



