Chhattisgarh Police में बड़ा फेरबदल, 46 इंस्पेक्टर बने DSP, 7 सहायक सेनानियों को भी पदोन्नति; गृह विभाग ने जारी की सूची
Chhattisgarh Police विभाग में आज बड़े पैमाने पर पदोन्नतियां हुई हैं। गृह विभाग ने पुलिस स्थापना बोर्ड (DPC) की सिफारिश के बाद इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत....
06, June, 2025 | Chhattisgarh Police विभाग में आज बड़े पैमाने पर पदोन्नतियां हुई हैं। गृह विभाग ने पुलिस स्थापना बोर्ड (DPC) की सिफारिश के बाद इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत, 46 इंस्पेक्टरों को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा, सात सहायक सेनानियों को भी पदोन्नति मिली है।
पदोन्नत होने वाले इंस्पेक्टरों में मुख्य रूप से 1998, 1999 और 2000 बैच के अधिकारी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि डीएसपी पद के लिए केवल 17 रिक्तियां थीं, लेकिन पिछले 25 सालों में इन अधिकारियों को केवल एक बार ही पदोन्नति मिलने की दलील सरकार के समक्ष रखी गई थी। इस विशेष स्थिति को देखते हुए, सरकार ने रिक्त पदों के विरुद्ध कुल 46 अधिकारियों को सांख्येत्तर (supernumerary) आधार पर पदोन्नत किया है। यह निर्णय लंबे समय से लंबित पदोन्नतियों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस बल में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। पदोन्नत अधिकारियों की विस्तृत सूची जल्द ही उपलब्ध होगी।
देखें सूची –






