Sachin Pilot in Chhattisgarh: पायलट की अगुवाई में कांग्रेस की बड़ी रैली, जांजगीर-चांपा में जमा होंगे कार्यकर्ता
Sachin Pilot in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की "संविधान बचाओ रैली" का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले से शुरू किया जाएगा। पहले यह रैली पहलगाम

18, May, 2025 | Sachin Pilot in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले से शुरू किया जाएगा। पहले यह रैली पहलगाम की घटना के कारण दो बार स्थगित की जा चुकी है। इस रैली में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे, साथ ही पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे।
19 मई को जांजगीर-चांपा में रैली के आयोजन के बाद, यह रैली सभी जिला मुख्यालयों और विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इसके बाद, कांग्रेस पार्टी “घर-घर संविधान बचाओ अभियान” चलाएगी।
जांजगीर-चांपा में होने वाली रैली की तैयारियों के लिए रणनीति तैयार की गई है, जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग, प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ और अन्य विधायक शामिल होंगे। पहले यह रैली दुर्ग और बिलासपुर से शुरू करने की योजना थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था। अब जांजगीर-चांपा से निकलने वाली रैली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
यह रैली तीन प्रमुख मांगों पर केंद्रित होगी:
- आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना।
- केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बजट आवंटन में की गई कमी को बढ़ाना और जनसंख्या के आधार पर बजट आवंटित करना।
- सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी युवाओं को निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण देना।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पार्टी इन मांगों को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र सरकार पर दबाव बनाएगी।
सचिन पायलट का दौरा:
एआईसीसी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 18 मई को रायपुर पहुंचेंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत व्यापारी दिनेश मिरानिया के परिवार से मिलेंगे और फिर बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। 19 मई को, वे जांजगीर-चांपा में “संविधान बचाओ रैली” में भाग लेंगे और फिर रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।