CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, SSP ने 34 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
CG Police Transfer: जिले के पुलिस विभाग में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश...

बिलासपुर। CG Police Transfer: जिले के पुलिस विभाग में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह ने विभागीय कार्यों में चुस्ती और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से कुल 34 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
जारी किए गए तबादला आदेश के अनुसार, 2 सब-इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन सभी कर्मियों को विभिन्न थानों और चौकियों में स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह तबादला नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है। विभाग का मानना है कि इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग में मदद मिलेगी।
बिलासपुर पुलिस के इस निर्णय को विभागीय ढांचे को सुदृढ़ करने और मैनपावर को संतुलित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जल्द ही स्थानांतरित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके नवीन पदस्थानों पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि आप चाहें तो मैं तबादले की सूची भी समाचार के साथ जोड़ सकता हूं।