Naxal-free Karregutta: सीआरपीएफ डीजी ने बढ़ाया जवानों का मनोबल, पर्यटन के लिए खुलने का इंतज़ार
Naxal-free Karregutta: सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ने हाल ही में कोरेगुट्टा पहाड़ी का दौरा किया और 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' में शामिल जवानों का...

18, May, 2025 | Naxal-free Karregutta: सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ने हाल ही में कोरेगुट्टा पहाड़ी का दौरा किया और ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया। यह पहाड़ी, जो बीजापुर जिले में स्थित है, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सलियों से मुक्त करा ली गई है और जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी।
वर्तमान में, पहाड़ी पर अंतिम चरण की तलाशी चल रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी नक्सलियों द्वारा छिपाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) न हों। इसके बाद, स्थानीय लोग और पर्यटक पहाड़ी के एक हिस्से में स्थित महाभारत काल से जुड़ी ऐतिहासिक वेदम गुफा में जा सकेंगे, जहाँ नक्सलियों के कब्जे के कारण लोगों ने जाना छोड़ दिया था।
नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाली कोरेगुट्टा पहाड़ी को नक्सल मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों ने 21 अप्रैल को ‘ऑपरेशन संकल्प’ नामक एक बड़ा अभियान शुरू किया था, जिसमें सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ के लगभग 20 हजार जवान शामिल थे। यह ऑपरेशन 11 मई को समाप्त हुआ। इस ऑपरेशन की सफलता के बारे में सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अरुण देव गौतम ने बीजापुर में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 16 महिलाएं थीं।