Naxali Bhaskar Encounter: एनकाउंटर में मारे गए 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर को आंध्र में मिली अंतिम विदाई
Naxali Bhaskar Encounter: 45 लाख रुपये के इनामी नक्सली भास्कर राव का सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद में अंतिम संस्कार कर...

Naxali Bhaskar Encounter: 45 लाख रुपये के इनामी नक्सली भास्कर राव का सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसे पिछले शुक्रवार को बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। भास्कर राव पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिससे कुल इनाम राशि 45 लाख रुपये थी।
मुठभेड़ और बरामदगी: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के एक बड़े लीडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। अभियान के दौरान सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने शीर्ष नक्सली नेता भास्कर राव को मार गिराया और मौके से एक ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया।
अंतिम संस्कार और वायरल वीडियो: मुठभेड़ के बाद भास्कर राव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। सोमवार की सुबह आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद में उसके पैतृक स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हुए। अंतिम विदाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें भास्कर राव के बड़े-बड़े पोस्टर दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।