Raipur Sex Racket: मारपीट की तह में निकला सेक्स सिंडिकेट, मोबाइल से मिले 250+ अश्लील वीडियो!
Raipur Sex Racket: जांच में यह भी सामने आया है कि यह सेक्स रैकेट केवल रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका नेटवर्क राज्य के...

06, June, 2025 | Raipur Sex Racket: जांच में यह भी सामने आया है कि यह सेक्स रैकेट केवल रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका नेटवर्क राज्य के कई बड़े शहरों तक फैला हुआ था। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की गतिविधियां दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे शहरों में भी सक्रिय थीं। गिरफ्तार युवतियों में से एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जो फिलहाल बिलासपुर में रह रही थी। वहीं अन्य युवतियां रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की बताई जा रही हैं।
पुलिस को मिले अहम सबूत, व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा
पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि शुरुआत में सिर्फ युवतियों की शिकायत पर कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जब दूसरी ओर से युवकों ने वीडियो और डिजिटल सबूत पेश किए, तो पुलिस ने मामले को दोबारा खंगालना शुरू किया। इसी दौरान जब थाने में बुलाकर युवतियों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन जब्त कर जांच की गई, तो मोबाइल डेटा में अश्लील वीडियो, फोटो, ग्राहकों की रेट लिस्ट और सौदेबाजी की बातचीत सामने आई।
PIETA एक्ट के तहत केस दर्ज, साइबर सेल कर रही गहराई से जांच
पुलिस ने इन सभी सबूतों के आधार पर पांचों युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके मोबाइल फोन साइबर सेल को भेजे गए हैं ताकि गहराई से विश्लेषण किया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह में दलालों की भी बड़ी भूमिका रही है जो इन युवतियों के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते थे और सौदे तय करवाते थे। पुलिस अब उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
सोशल मीडिया बना जरिया, हाई-प्रोफाइल ग्राहक भी रडार पर
जांच में यह भी सामने आया है कि रैकेट से जुड़ी युवतियां सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थीं। कुछ मामलों में हाई-प्रोफाइल ग्राहकों के नाम भी सामने आ सकते हैं, जिनकी भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस मामले को एक संगठित देह व्यापार सिंडिकेट के रूप में देख रही है, जिसमें कई स्तरों पर लोग जुड़े हो सकते हैं।
फिलहाल क्या है स्थिति?
फिलहाल पांच युवतियां पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। साइबर सेल मोबाइल डेटा की गहराई से जांच कर रही है, जिससे पूरे नेटवर्क की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके। रायपुर पुलिस ने कहा है कि यह मामला केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि समाज के लिए गंभीर चेतावनी है।
इस घटना ने राजधानी में सनसनी फैला दी है और यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसे संगठित रैकेट कैसे लंबे समय तक सक्रिय रहते हैं, बिना किसी बड़ी कार्रवाई के।