Chhattisgarh Liquor Scam: आरोपी विजय भाटिया की पुलिस रिमांड 12 जून तक बढ़ी, दिल्ली से हुई थी गिरफ्तारी
Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। आर्थिक...

10, June, 2025 | रायपुर। Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी विजय भाटिया की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत ने भाटिया की पुलिस रिमांड को 12 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले EOW ने विजय भाटिया को 9 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
दिल्ली से हुई गिरफ्तारी, भिलाई में भी मारे गए थे छापे
1 जून को विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद EOW ने भिलाई के नेहरू नगर स्थित उनके आवास पर भी छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान उनके मैनेजर संतोष रामटेके के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई थी। भाटिया को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है और उनकी गिरफ्तारी को इस मामले की बड़ी कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।
EOW का बड़ा कदम: आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ
शराब घोटाले की गहराई से जांच कर रही EOW ने विजय भाटिया के अलावा एक और शराब कारोबारी और पूर्व सीएम बघेल के नजदीकी माने जाने वाले पप्पू बंसल को भी हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई ताकि घोटाले से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
ED की चार्जशीट में 21 आरोपी नामजद
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले ही 21 लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टूटेजा और कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, शराब कारोबार से जुड़ी कई बड़ी कंपनियों जैसे छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवरीज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया के नाम भी इस घोटाले में सामने आए हैं।
जांच एजेंसियों की नजरें अब नए नामों पर
ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीमें अब इस रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही हैं। अनुमान है कि रिमांड के दौरान विजय भाटिया से पूछताछ में कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियों ने पूछताछ और डिजिटल दस्तावेजों की पड़ताल और तेज कर दी है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
विजय भाटिया की गिरफ्तारी और बढ़ती रिमांड ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबियों पर जांच की आंच बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में घोटाले से जुड़ी और भी बड़ी कार्रवाई संभव मानी जा रही है।